आईपीएल 2024 के बीच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ रांची पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छोटी बच्चियों के साथ मैदान पर समय बिताया। वह उनके साथ खेलते नजर आए। सचिन ने इन बच्चियों के माता-पिता से इन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की अपील की। दिग्गज अपनी संस्था सचिन तेंदलुकर फाउंडेशन के लिए रांची पहुंचे। उनकी संस्था युवा फाउंडेशन के साथ मिलकर युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करते हैं। तेंदुलकर और उनकी पत्नी ने रांची के रूक्का बांध के पास स्थित अपने स्कूल में युवा फाउंडेशन की नन्ही फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत की। सचिन ने कहा, “बच्चों को खेलते देख मुझे अपना बचपन याद आ गया। मुझे कई बच्चों से प्रेरणा मिली क्योंकि उनके लिए यह यात्रा आसान नहीं है। घर से भी उनके जीवन में कई कठिनाइयां आती हैं। वे फुटबॉल खेलने जाते हैं, जो कभी-कभी माता-पिता को पसंद नहीं आता। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे बच्चों को प्रोत्साहित करें और उनका समर्थन करें। ये बच्चे उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।” इस दौरान दिग्गज ने युवा फाउंडेशन की भी तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, “इसकी टीम लड़कियों के कौशल को निखार रही है, उनके जीवन को बदल रही है, उनके जीवन को दिशा दे रही है।