लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भले ही लखनऊ ने आठ विकेट से जीत हासिल की, लेकिन चेन्नई के फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धोनी ने सिर्फ नौ गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 311.11 के तूफानी स्ट्राइक रेट से तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में उन्होंने 28 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। मैच के बाद थाला के इस प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हुई। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने थाला के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि धोनी इस वक्त दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह विकेट पर आते ही गेंदबाजों की खबर ले रहे हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस उनके आईपीएल करियर पर विराम लगा सकती है। उथप्पा ने कहा, “उनकी फिटनेस ही एकमात्र ऐसी चीज होगी जो उन्हें आगे खेलने से रोकेगी। वह इस खेल से प्यार करता है, इसके प्रति बेहद जुनूनी है और इसे खेलना जारी रखना चाहता है। अगर कोई चीज है जो उसे रोकेगी, तो वह उसका अपना शरीर होगा।”