जापान में ट्रेनिंग प्रैक्टिस के दौरान नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के प्रशांत महासागर में क्रैश हो गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जापान के रक्षा मंत्री माइनोरू किहारा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो एसएस-60 के हेलीकॉप्टर शनिवार देर रात तेरीशिमा द्वीप के नजदीक संपर्क खो बैठे। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। आठ चालक दलों में से एक को पानी से बाहर निकाला गया। वहीं, अधिकारी अभी भी अन्य सात की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि इस दुर्घटना की वजह की जानकारी सामने नहीं आई है।
Posted inInternational National
जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश एक की मौत |
