इंदौर__अवैध बहुमंजिला इमारत का किया निर्माण, भूमाफियाओ के हौसले हुए बुलंद

मामला इंदौर शहर के आड़ा बाजार क्षेत्र का है जहां इंदौर शहर में एक बार फिर भूमाफियाओ के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बता दे की अपने राजनैतिक आकाओं के दम पर मल्टीनाइजर ने फिर लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित बहुमंजिला इमारत तान दी है। यहां हम शहर के व्यस्ततम राजबाड़ा क्षेत्र के एक अवैध बहुमंजिला निर्माण की बात कर रहे हैं जिसने डंके की चोट पर न सिर्फ अवैध निर्माण किया बल्कि बाकायदा व्यावसायिक गतिविधियां बेखौफ हो कर प्रारंभ कर दी। वही भवन अधिकारी और निरीक्षक की शह पर 107 आड़ा बाजार पर अवैध निर्माण हुआ है…साथ ही शिकायत पर कार्यवाही के न होने का प्रमुख कारण रसूखदारों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के संरक्षण में कार्यवाही रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, इसके परिणामस्वरूप झोन 12 द्वारा बिना अनुमति किये जा रहे अवैध निर्माण को निगम द्वारा तोड़ने की कार्यवाही अब तक नही की गई है। शासन प्रशासन से बेखौफ भवन स्वामी द्वारा 107,आड़ा बाजार पर आवासीय अनुमति पर व्यवसायिक निर्माण के साथ ही अवैध रूप से तलघर का निर्माण भी किया गया है। बताते चले की जोन 12 के अधिकारियों कि मिली भगत के चलते अवैध निर्माण किया गया है। साथ ही शिकायत करता को हर प्रकार से डराया धमकाया जा रहा है। भवन अब बनकर पूरा तैयार होकर शासन प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है। अब जब की यहां व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ हो ही चुकी है ।तो देखना होगा की भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक से मिलीभगत के चलते कागजों में हेरफेर का अब कौन सा नया तरीका अख्तियार किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *