बेरोजगार युवाओं ने कर्णनगरी में बैंड, बाजा बजाकर कर्ण नगरी से लघु सचिवालय तक बरात निकाली। इस दौरान युवाओं ने सिर पर सेहरा बांधकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। युवाओं ने विधुर पेंशन को नाकाफी बताकर ग्रुप सी की जल्द भर्ती करने की मांग उठाई। बेरोजगार युवा सुबह 10 बजे ही शहर के कर्ण पार्क में एकत्र हुए। यहां से युवा बैंड-बाजों के साथ सड़कों पर सरकार की खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान युवा बैंड बाजे के साथ सड़कों पर डांस करते नजर आए। युवाओं का कहना है कि सरकार युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। प्रदेश के युवाओं को सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा पास करने पर भी नौकरी नहीं दी जा रही है, ऐसे में युवा बेरोजगार सड़कों पर भटकने को मजबूर है।
Posted inNational