पलामू जिले के पांकी प्रखंड के आसेहार पंचायत के मुखिया देवसागर राम अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हुए। भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चतरा भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने बीजेपी का पट्टा पहनाकर मुखिया देवसागर राम व पंचायत समिति सदस्य बल्केश्वर राम को बीजेपी में शामिल कराया। मुखिया के साथ उनके दर्जनों समर्थकों एवम अल्पसंख्यक के कई साथी ने भी भाजपा में शामिल हुए। जहां जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने सभी को बीजेपी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर उन्हें स्वागत किया। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद मुखिया देवसागर राम ने कहा कि देश में भाजपा की लहर है। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है। जिस तरह बीजेपी का ग्राफ बढ़ा है, इसे देखते हुए बीजेपी में शामिल हुए। मुखिया देवसागर राम ने भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। दरअसल चतरा लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सिंह का शुक्रवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चल रहा था। नौडीहा, चापी, माडन होताई, आसेहार , सुडी, हुरलौंग, कोंवाइ पंचायत में जनसंपर्क के दौरान बीजेपीडी उम्मीदवार कालीचरण के साथ पलामू के भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता,पांकी मंडल अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिन्हा रीमा शर्मा सत्यनारायण यादव शमनंदन ओझा ललित सिंह,चुनमुन पांडे,कुंदन सिंह, प्रदेश एवं जिला मंडल के कई पदाधिकारी भी साथ चल रहे थे। आसेहार में जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सिंह की उपस्थिति में मुखिया देवसागर राम अपने समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष अमित तिवारी के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गए। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि तीन बार पंचायत चुनाव में मुखिया की जीत का हैट्रिक लगाने वाले मुखिया देवसागर राम अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुखिया बीजेपी के लिए काम करेंगे और मोदी के विकास योजनाओं में सहभागी बढ़चढ़ कर निभाएंगे। लोकसभा प्रत्याशी श्री कालीचरण सिंह ने कहा कि हमारा पांकी के होटाई कामत में ससुराल है और ससुराल से आशीर्वाद के रूप में वोट काफी मात्रा में मिलने की उम्मीद है मौके पर आसेहार पंचायत अध्यक्ष श्री अमित कुमार शर्मा, भाजपा के कैलाश विश्वकर्मा, मनोहर कुमार, सरयू राम, सतीश कुमार ,पंडित रामवृक्ष शर्मा, रामानुज वर्मा, अखिलेश चंद्रवंशी, हसीबुल रहमान, अकरम अंसारी, ताजुद्दीन संबल हुसैन खुर्शीद अंसारी, कलाम अंसारी, मस्जिद आलम, पंचायत समेत कई लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand