कासगंज जनपद के बिलराम कस्बे के समीप में एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया,जिससे इस हादसे में टेम्पो में सवार 5 लोग घायल हो गए,सभी घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 5 घायलों में से तीन घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। सभी टेम्पो सवार कछला गंगा घाट से स्नान करके बापस अपने घर लौट रहे थे तभी बिलराम कस्बे के समीप टेम्पो पलटने से श्राद्धालुओ के साथ ये हादसा हो गया। आपको बता दें कि हादसे की यह घटना कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के बिलराम कस्बे के समीप है जहां कछला गंगा घाट से स्नान करके बापस अपने घर लौट रहे श्राद्धालुओ से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे हादसे में टेम्पो में सवार 8 लोगो मे से 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हादसे में घायल हुए 5 लोगो मे से 3 लोगो की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज़ के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। आप को बतादे सभी पांचो घायल जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी के हुसेपुर गांव के रहने वाले है,जिनमें 50 वर्षीय मूलचंद, 45 वर्षीय महिला निर्मला, 40 वर्षीय महिला रामवती, 65 वर्षीय बृद्ध राजेन्द्र, 45 वर्षीय राजवीर, शामिल है,वही घायल रामवती, निर्मला, मूलचंद, की हालत गंभीर है जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। वही सीएमओ कासगंज अबध किशोर ने जिला अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।
Posted inuttarpradesh