जमुई लोकसभा क्षेत्र में लगभग 2:00 बजे तक की पूर्ण मतदान चल रहा है/50 से 60% मतदान हो चुका है जमुई लोकसभा क्षेत्र के सभी बुथो पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है, जमुई डीएम सह चुनाव अधिकारी जमुई एसपी के सख्त निर्देश पर शांतिपूर्वक मतदान सुरक्षा कर्मियों के द्वारा कराया जा रहा है, आम नागरिक एवं आम वोटर वोट कराने मैं सहयोग कर रहे हैं, बताते चलेगी चुनाव के इस महापर्व में वोटरों में युवाओं एवं महिलाओं में काफी उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं, युवा अपने अधिकार के लिए एक-एक वोट को कीमती मानते हुए सरकार गठन में अपना अधिकार पानी के लिए वोट कर रहे हैं वोट करवा रहे हैं, प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से जमुई लोकसभा क्षेत्र में 50% से 60% तक वोट करवाया जा चुका है, कड़ी धूप होने के कारण, एवं जुम्मे की नमाज होने के कारण बोर्ड प्रतिशत काम था लेकिन दोपहर के बाद बुथो पर फिर से लाइन लगने शुरू हो गए हैं, वोट प्रतिशत बढ़ने की और संभावना है, वोट देकर बाहर निकले युवाओं एवं बुजुर्गों ने क्या कहा देखें न्यूज़ इंडिया 24 के साथ ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के साथ बलजीत कुमार पासवान की ग्राउंड रिपोर्ट
Posted inBihar