आसनसोल संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस के उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के राहा लेन स्थित जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया इस दौरान भाजपा पर हामला करत हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहां कि भाजपा का पराजय निश्चित है और 400 पार का सपना है वह सपना बनकर ही रह जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि अब की बार 400 पार। लेकिन वित्त मंत्री के पति ने कहा है कि भाजपा कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले भाजपा या एनडीए उसको इस बार मुश्किल से 200 से ज्यादा सीटें मिलेगी। शत्रुघ्न सिन्हा का अपना आकलन यह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी या एनडीए गठबंधन को मुश्किल से डेढ़ सौ से पौने दो सौ सीटें मिलेगी। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि वह जुमले के सरदार हो गए हैं क्योंकि उनकी कही गई एक भी बात उनके द्वारा किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। वह सिर्फ लोगों को बरगलाने के लिए नए-नए वादे करते हैं। नई-नई बातें करते हैं। लेकिन उनका एक भी वादा पूरा नहीं होता और लोगों को अपनी पुरानी बातें भुलाने के लिए वह नई बातें लेकर आते हैं। नए वादे करते हैं, जिससे कि लोग पुराने वादों को भूल जाए। जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया है। भूल जाए लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि अब लोग उनसे सवाल करने लगे हैं कि आप नए वादे कर रहे हैं, नई गारंटी दे रहे हैं, लेकिन आपके द्वारा दी गई पुरानी गारंटी का क्या हुआ। पुराने वादों का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड का जो घोटाला है। वह इस देश का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है और यह सिर्फ वह नहीं कह रहे यह बात देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति जो खुद भी एक बहुत बड़े और प्रख्यात अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि इलेक्टरल बॉन्ड में जो घोटाला हुआ है उसका आंकड़ा इतना बड़ा है कि यह घोटाला विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि अब की बार 400 पार लेकिन वित्त मंत्री के पति ने कहा है कि बीजेपी कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले भाजपा या एनडीए उसको इस बार मुश्किल से 200 से ज्यादा सीटें मिलेगी। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका अपना आकलन यह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी या एनडीए गठबंधन को मुश्किल से डेढ़ सौ से पौने 200 सीटें मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं द्वारा ममता बनर्जी जैसी राजनीतिक शख्सियत पर हमले किए जा रहे हैं। उसका जवाब यहां की जनता जरूर देगी। ठीक उसी तरह से देगी जिस तरह से 2021 में ममता बनर्जी पर हमला करने का जवाब भाजपा को मिला था। उन्होंने साफ कहा कि इस बार भाजपा की पराजय निश्चित है और 400 पार का सपना सपना बनकर ही रह जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं रहे। वह प्रचार मंत्री बन गए हैं। लेकिन वह कितना भी प्रचार क्यों न कर लें। भाजपा की नैया डूबने से वह नहीं बचा सकते। इस मौके पर राज्य के मंत्री मलय घटक, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,तृणमूल कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव वी शिवदासन दासु, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे
Posted inWEST BENGAL
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया प्रेस वार्ता प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
