बहराइच प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, मौर्य समाज पर बढ़ रही घटनाओं को लेकर आंदोलित.

स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच.

स्लग_ बहराइच प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, मौर्य समाज पर बढ़ रही घटनाओं को लेकर आंदोलित.

एंकर: बहराइच प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा वह लगातार प्रदेश में मौर्य समाज की लोगो की हो रही हत्याएं उत्पीड़न को लेकर आंदोलित हैं उनका कहना है कि परदेस में कुछ दिनों से लगातार मौर्य सैनी कुशवाहा आदि सोजा दिए के लोगों की अपहरण हत्या व मारपीट जैसी घटनाएं हुई हैं जो कि बहुत ही निंदनीय हैं निरंतर जातीय समाज के साथ ऐसी घटनाएं प्रतीत कराती है कि समाज को ही निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि 20 मई 2022 से अब तक प्रमुख घटनाएं संज्ञान में आई है जो निम्न है उन्होंने कहा पहली घटना 20 मई 2022 को रामविलास मौर्य ग्राम सन गांव जिला फतेहपुर के जबरन जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर हुई वहीं दूसरी घटना 28 मई 2022 को विश्व चरण मौर्य निवासी ग्राम पुरे उपाध्यक्ष का पुरवा थाना नसीराबाद के परिवार पर हमला हुआ. उन्होंने इस मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो आगे वह सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करने का कार्य करेंगे।

बाइट: संतोष कुमार मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद.

ब्यूरो रिपोर्ट: सरफ़राज़ आलम जिला बहराइच उत्तर प्रदेश

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *