प्रखंड के अंतर्गत उच्च विद्यालय गर्री कलां का झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा दसवीं बोर्ड का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया जिसमें उच्च विद्यालय गर्री कलां के छात्रो के अपेक्षा छात्राओं ने अव्वल दर्जा प्राप्त किया ! जिसमें सर्वप्रथम मनीषा कुमारी पिता कैलाश कुमार मेहता 470अंक, 94% लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय के गौरव को बढ़ाया, कुसुम कोमल पिता रंजीत विश्वकर्मा 468 नंबर ,63.6पर्तिशत लाकर द्वितीय स्थान पर रही ! तृतीय स्थान पर रीतिक कुमार राणा 464 अंक 92. 80%,पर रहा! शुभम कुमार ,मनीषा कुमारी, हिमांशु कुमार इत्यादि लगभग 16 छात्रों ने 90% से अधिक नंबर लाकर विद्यालय के हौसला को बुलंद किया ! उसके साथ ही साथ 321 बच्चे इस विद्यालय से प्रथम फर्स्ट डिवीजन और 159 बच्चे सेकंड तथा मात्र 51 बच्चे थर्ड डिवीजन रहे। इस सफलता के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजीवन महतो ने सभी सफल छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने का उपदेश दिया! विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं!
Posted inJharkhand