आकाशगंगा में एक नया ‘स्लीपिंग जाइंट’ ब्लैक होल खोजा गया है। यह आकाशगंगा (गैलेक्सी) में खोजा गया अपनी तरह का सबसे बड़ा ब्लैक होल है। वैज्ञानिकों ने धरती से 2,000 प्रकाश वर्ष से भी कम दूरी पर एक्विला तारामंडल में इस विशाल ब्लैक होल का पता लगाया है। यह हमारे सूर्य के द्रव्यमान से करीब 33 गुना ज्यादा बड़ा है। पहली बार तारकीय उत्पत्ति का इतना बड़ा ब्लैक होल आकाशगंगा में खोजा गया है। अंतरिक्ष में एक असामान्य डगमगाहट का पता लगाने के बाद खगोलविदों ने मिल्की वे आकाशगंगा में ये ब्लैक होल देखा। इस प्रकार के ब्लैक होल केवल बहुत दूर की आकाशगंगाओं में ही खोजे गए हैं। ऐसे में ये खोज विशाल तारों के बनने के बारे में भी नई समझ पैदा करती हैं।
Posted inInternational National