एस एन एम सी एच धनबाद की सराहनीय प्रयास। जी हां आज के इस दौर में, जहां एक ओर मुफ्त में कोई किसी से बात तक करने के लिए तैयार नहीं हैं कुछ देना तो दूर की बात है, लोगो को रक्त दान करने के लिए प्रेरित करने वाली संस्थाएं जो कि समय समय पर रक्त दान शिविरों का आयोजन कर रक्त बैंक को रक्त भेजते रहते हैं ताकि जरूरत मंद लोगो की जान बचाई जा सके, निश्चय ही ऐसी संस्थाएं ईनाम के हकदार हैं। ऐसी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ताकि भविष्य में ये अपना काम और अच्छी तरह कर सके ,एस.एन.एम.एम.सी.एच. धनबाद के एक कॉन्फ्रेंस हॉल में एस एन एम सी एच के बैनर तले आज दिनांक 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को , समाज को रक्त दान के लिए प्रेरित कर रक्त संग्रह करने वाले विभिन्न ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर Dr यू के ओझा,धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सी आई एस एफ के डी आई जी, विनय काजल, के साथ साथ कई गण्य मान्य लोग भी उपस्थित थे प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के एस एन एम सी एच से।
Posted inJharkhand
एस एन एम सी एच धनबाद की सराहनीय प्रयास
