आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया । पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।मुंबई इंडियंस ने पंजाब को नौ रन से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है। पंजाब को आठवां झटका आशुतोष शर्मा के रूप में लगा। उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शर्मा को शिकार बनाया। वह 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और सात छक्के निकले। टीम को जीत के लिए 13 गेंदों में 23 रन की जरूरत थी।
Posted inNational