कासगंज गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश की कासगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गोली से घायल बदमाश का नाम एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के कस्बा धुमरी का रहने वाला संतोष उर्फ संतरा बताया जा रहा है।पुलिस ने मौके से एक तमंचा चार खोखा, दो जिंदा कारतूस के अलावा एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है। बता दे की पुलिस एसओजी और इनामी बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ का मामला कासगंज जनपद के थाना सिंकदरपुर वैश्य इलाके की है। एएसपी जितेंद्र कुमार दूबे के मुताबिक थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान में मशगूल थी, तभी पुलिस को सूचना मिली की एक स्पलेंडर बाइक पर दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं, जैसे ही पुलिस ने दोनो को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहा। गोली से घायल बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। 25 हजार का इनाम भी कासगंज पुलिस द्वारा घोषित किया गया था।वहीं पुलिस ने मौके से एक तमंचा चार खोखा, दो जिंदा कारतूस के अलावा चोरी की स्पलेंडर बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश संतरा को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Posted inuttarpradesh