पहले चरण की वोटिंग के बीच आगे की तैयारी भी जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सुबह से ही चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज 3 चुनावी रैली और जनसभा करने वाले हैं. सबसे पहले वो यूपी के अमरोहा जाएंगे. सुबह 11 बजे से पहले ही अमरोहा की रैली शुरू हो जाएगी. उसके बाद 2 बजे पीएम एमपी के दमोह में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम की रैली शुरू हो जाएगी. यानी 1 दिन में पीएम मोदी 3 राज्यों में प्रचार करने वाले हैं. यूपी में मोदी-योगी के नाम को भुनाने की पुरजोर कोशिश है. इसीलिए अमरोहा की रैली में पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. अमरोहा के बाद योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर और गाजियाबाद में चुनावी हुंकार भरेंगे. इंडिया गठबंधन की बिहार में बड़ी रैली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज बिहार दौरे पर रहेंगे. आज वो बिहार के किशनगंज और कटिहार में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद कल राहुल गांधी भी बिहार आएंगे और भागलपुर सीट में जनसभा करेंगे. आपको बता दें कि गठबंधन के तहत कांग्रेस बिहार की किशनगंज, कटिहार और भागलपुर सीट पर चुनाव लड़ रही है. इन तीनों सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है.
Posted inBihar