अपराधियों ने 30 वर्षीय युवा के सीने में मारी 2 गोली। मौके पर हूई मौत

अपराधियों ने 30 वर्षीय युवा के सीने में मारी 2 गोली। मौके पर हूई मौत

केरेडारी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बारियातु निवासी ननक साव के छोटे पुत्र योगेंद्र कुमार साव उर्फ छोटू उम्र लगभग 30 वर्ष को अज्ञात अपराधियों ने कंडाबेर पंचायत के पतरा खुर्द हथिया मेला टांड से आपसी के दौरान ज्ञान ज्योति स्कूल कंडाबेर के समीप 17 अप्रैल 2024 बुधवार समय लगभग 6:00 बजे शाम को दो अज्ञात अपराधीयो ने एक मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके सामने से छोटू के सीने में दो गोली चलाई। एक गोली दाहिने छाती के निचे और दूसरी गोली बांए तरफ सीने में जा लगा अपराधियों ने बारियातु हेठ खोरी होते फरार हो गया। सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और अनान को फनन में बड़कागांव सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया। बता दे कि योगेंद्र साव उर्फ छोटू रांची में रह कर ढलाई मशीन का व्यवसाय चलाता था। अब उसके पिछे पत्नी एवं 2 लडका जिसका उम्र 8 वर्ष और 6 वर्ष हैं। घटना के क्रम छोटू टीवीएस बाइक को चला रहा था। उसके पीछे साहेब कुमार उसी के करीबी दोस्त बैठा था। और दोनों अपने घर जा रहें थे। सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जायजा लिए। पुलिस इसकी बारीकी से छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि रामनवमी में छोटू अपने गांव आया था और मेला से घर जानें के क्रम में यह घटना घटी हैं। अपराधियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सुराग मिलते ही बहुत जल्द अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगा। वही 18 अप्रैल गुरुवार को मृतक के बड़े भाई छत्रधारी साव ने थाना में प्रशासन से इंसाफ के गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। और आवेदन के माध्यम से छत्रधारी साव ने जीकर है की रांची से बारियातु मेरा भाई योगेंद्र कुमार साव एवं साहेब कुमार एक साथ घर पहुंचे। और 3 बजे के करीब मेला जानें के क्रम में दोनो के अलावे 8 से 10 लड़का और साथ में थें। परंतु आने वक्त सिर्फ साहेब कुमार और मेरा भाई योगेंद्र कुमार साव एक ही मोटरसाइकिल में बैठ कर आने लगे। बाइक योगेंद्र साव चला रहा था। वही साहेब कुमार पिछे बैठा था। जब गोली चली तो सिर्फ योगेंद्र साव को ही लगा। साहेब कुमार को एक खरोच तक नहीं आया। साजिश के तहत् मर्डर किया गया है। फिलहाल साहेब कुमार को पुलिस अपने कब्जे में पूछताछ के लिए रखा है। अभी कहना मुश्किल है। की साजिश के तहत् के साथ मर्डर का कनेक्शन कहां से कहां तक जुड़ा है। केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टिम इसकी गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम कर अग्नि संस्कार के लिए शव परिजन को सौंप दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *