
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार की देर शाम आतंकियों ने बिहार के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान राजा शाह के रूप में हुई है. आतंकियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह को नजदीक से गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने राजा शाह को दो गोलियां मारी गई. पुलिस की तरफ से पूरे इलाके को घेर कर सर्च शुरू कर दिया गया है. यह घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है, जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है.