उड़ते धूल कण प्रदूषण से बालेदेवरी काबेद के ग्रामीण त्रस्त।

उड़ते धूल कण प्रदूषण से बालेदेवरी काबेद के ग्रामीण त्रस्त।

एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस और चट्टी बरियातू कोल माइंस से उड़ते धूल कण प्रदूषण से बड़ी आबादी त्रस्त है! क्षेत्र में बढ़ते तापमान और बढ़ती गर्मी के साथ गर्म हवाओं के झोंके के साथ उड़ते धूल कण से काबेद और बालेदेवारी समेत अन्य गांवों के लोग कोयले का धूल लू और प्रदूषण की दोहरी मार झेलने को विवश है! गर्म हवाओं के साथ कोयला के उड़ते धूल कण गर्दा लोगों के घरों तक पहुंच रहा है! लोगों की दैनिक दिनचर्या उड़ते धूल कण के साथ व्यतीत हो रहा है! पूरा क्षेत्र कोयला के गर्दा से धुआं धुआं दिखाई पड़ता है! क्या कहते हैं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण :: इस संदर्भ में बालेदेवारी गांव के रामकुमार दुबे ने कहा कि बालेदेवरी काबेद पांडू समेत अन्य कई गांव के लोगों का केरेडारी प्रखंड मुख्यालय आने जाने का मुख्य रास्ता बालेदेवरी काबेद पगार मुख्य सड़क है! पगार काबेद मुख्य सड़क के सटे हुए एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस का सीएचपी क्रेशर बनाया गया है उक्त क्रेशर के उड़ते धूल कण प्रदूषण को झेलते हुए प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य स्थलों पर आना जाना होता है! सीएचपी क्रेशर के उड़ते धूल कण के प्रकोप से लोग बीमार हो जा रहे हैं! कोयले की उड़ते धूल कण प्रदूषण को रोकने के लिए पूर्व में ग्रीन प्रदा लगाया गया था जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है! कोयले की गर्दा रोकने के लिए उक्त सड़क पर पानी का छिड़काव प्रबंधन द्वारा नही किया जाता है! ना ही कोयले की उड़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कारगार व्यवस्था किया गया है! सुबोध दुबे बलराम दुबे समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पहले एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस के उड़ते धूल कण प्रदूषण से पीड़ित थे अब एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस के गर्दा और केरेडारी कोल माइंस से हो रहे कोयले की ढुलाई से उड़ रहे गर्दा से प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं! दोनो तरफ से माइंस हो जाने से पानी की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है! गांव के कुआं तालाब नदी नाला सुख चुके हैं सीएसआर मद से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नही किया गया है! लोग धूल कण प्रदूषण और सुध पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं! एनटी पीसी जीएम एजीएम समेत प्रबंधन को कई बार गुहार लगा चुके हैं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है! लोकेशन -झाझा/ जमुई/ बिहार ब्यूरो चीफ ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट 6203073505 झाझा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ का हुआ गठन/पत्रकार अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट झाझा अंबेडकर विचार मंच के प्रांगण में झाझा पत्रकार संगठन के संयोजक डिस्की,गुप्ता के नेतृत्व में मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया झाझा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ का गठन किया गया, संघ में झाझा प्रखंड के लगभग सभी पत्रकार शामिल हुए, सभी ने एकता का परिचय देते हुए, पत्रकार पर हो रहे हमले, अत्याचार, मैं एकजुट होकर एकता का परिचय दिया, संगठन बिस्तर में विभिन्न पद सृजन किया गया, अध्यक्ष पद पर संजय बरनवाल, महासचिव सत्यम सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान, एवं 11 कार्यकारिणी सदस्य घोषित किए गए, सभी अध्यक्ष सदस्य ने क्या कहा देखें पूरी खबर .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *