महागौरी के स्वरूप में माँ छिन्नमस्तिके की विधिवत पूजन किया गया,देश,प्रदेश के श्रद्धालु और साधक पहुँचे मातारानी के दरबार वीओ-प्रशिद्ध शिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में वासंतिक नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी को माँ भगवती के महागौरी स्वरूप की विधिवत पूजन की गई।महाष्टमी का विशेष अवसर होने के कारण अहले सवेरे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर आना शुरू हो गया। देश,प्रदेश से आये कई श्रद्धालुओं और साधकों ने बताया की इस परम दरबार की महिमा अपरंपार है जहाँ माँ भगवती छन्नमस्तिके अपने आँचल की छांव में भक्तों और जगत का सदा कल्याण करतीं हैं और सभी के मनोरथ सिद्ध करतीं हैं।बताते चलें की ऐसी मान्यता है और साधक कहते हैं की तंत्र साधना यहाँ की साधना के बगैर सम्पूर्ण नही होता है यही कारण है की नवरात्र के विशेष अवसरों में देश,प्रदेश के साधक यहाँ साधना कर सीढियां प्राप्त करते हैं।
Posted inJharkhand