जॉर्जियाई संसद में, सांसदों के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. विवाद एक विवादास्पद विधेयक को लेकर है ‘विदेशी एजेंटों’ के बारे में है. इस बिल को सत्ता रूढ़ दल पास करवाना चाहता है. इस विधेयक का जहां घरेलू स्तर पर विरोध हो रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जा रही है. जॉर्जियाई टीवी के वीडियो में सत्ताधारी दल के नेता मामुका मदीनाराडज़े को संसद में बोलते समय एक विपक्षी सदस्य सांसद अलेको एलिसाश्विली द्वारा मुक्का मारते हुए नजर आए. इसके बाद संसद लड़ाई के मैदान में बदल जाती है और दोनों पक्षों के कई सांसद एक दूसरे से उलझ जाते है. वीडियो में संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों द्वारा एलिसाश्विली को सपोर्ट करते दिखाया गया है.
Posted inInternational National