क्या है इजरायल का Arrow-3 हाइपरसोनिक हथियार जिसने अंतरिक्ष में फोड़ दी ईरान की मिसाइल

क्या है इजरायल का Arrow-3 हाइपरसोनिक हथियार जिसने अंतरिक्ष में फोड़ दी ईरान की मिसाइल

Israel के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करें, या फिर ड्रोन, बम से बंधे गुब्बारे या क्रूज मिसाइल. इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम सभी हवाई हमलों को बर्बाद कर सकता है. यही नहीं इजरायल सैटेलाइट से होने वाले हमले को भी इन डिफेंस सिस्टम की मदद से रोक सकता है.   इजरायल के पास कई स्तर के एयर डिफेंस सिस्टम हैं.

यानी शॉर्ट रेंज से लेकर स्पेस तक जाने वाली मिसाइलों के साथ. इनकी गति और मारक क्षमता इतनी सटीक की ये दुश्मन को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.  आयरन डोम… इजरायल की सबसे खतरनाक मिसाइल प्रणाली Hamas आतंकियों ने पिछले साल इजरायल पर 20 मिनट में ताबड़तोड़ 3 से 5 हजार रॉकेट गिराए. सैकड़ों लोग मारे गए. और भी ज्यादा लोगों को खतरा होता लेकिन आयरन डोम ने बचा लिया. दुनिया का सबसे सटीक और कारगर एयर डिफेंस सिस्टम. साल 2011 में इजरायल ने Iron Dome को अपने देश में तैनात किया.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *