झाझा महात्मा गांधी हाई स्कूल के मैदान में तेजस्वी प्रसाद यादव का चुनावी सभा मैं एक सरकारी शिक्षक मंच से उतरकर न्यूज़ इंडिया 24 संवाददाता बलजीत कुमार पासवान का मोबाइल छीन लिया एवं तोड़ दिया, उक्त सरकारी शिक्षक का नाम चांद खान है, उक्त शिक्षक पर कई केस चल रहे हैं अपने आप को नेता समझते हैं, नेता बनने के लिए मंच पर अपना चेहरा चमका रहे थे, मंच पर तर्जीव नहीं मिलने पर चुनावी कार्यक्रम में विध्न डालने का मनसा प्रति के प्रतीक लगा, 14 अप्रैल दोपहर की है, जब तेजस्वी प्रसाद यादव आने वाले थे, चांद खान एक सरकारी शिक्षक है, एवं पैसे वाले हैं मनबडू टाइप का है, उनका पत्नी एवं भाई नेता है, भाई लोजपा के नेता कह जाते हैं,
एक सरकारी शिक्षक चांद खान जो चुनावी कार्यक्रम में पहुंचता है क्या उस पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला नहीं बनता है, न्यूज़ इंडिया 24 के पत्रकार बलजीत कुमार पासवान जब मंच के नीचे खबर संकलन कर रहे थे वीडियो बना रहे थे उसी वक्त चांद खान सरकारी शिक्षक ने पत्रकार का मोबाइल छीन लेता है, मोबाइल तोड़ देता है, भद्दी-भद्दी गालियां देता है, जाति सूचक शब्द से गाली देता है, यह सब प्रोग्राम स्थल पर सार्वजनिक जगह पर नेता प्रशासनिक पदाधिकारी के सामने यह घटना होती है, पत्रकार आखिर कैसे सुरक्षित हो कैसे खबर संकलन करें, घटनास्थल पर प्रशासनिक पदाधिकारी, झाझा थाना अध्यक्ष, डीएसपी, डीएसपी साहब ने उक्त चांद खान सरकारी शिक्षा को मैदान से बाहर किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ, ओके चांद खान सरकारी शिक्षक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है, पत्रकार को धमकाने खबर संकलन करने से रोकता है यह दुर्भाग्य है जांच का विषय है जल्द से जल्द उक्त चांद खान सरकारी शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए, आप देखने वाली बात होती है कि उक्त शिक्षक पर करवाई होती है या किसी नेता पदाधिकारी के दबाव में बचते हैं देखते रहिए ग्राउंड रिपोर्ट