औरंगाबाद पुलिस ने रफीगंज और पौथु थाना क्षेत्र मेंB चार दिनों में हुए चोरी की दो बड़ी घटनाओं का उद्भेन किया है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 31 अगस्त को पौथु बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और 4 सितंबर को रफीगंज के कर्मा मसूद स्थित टेंट दुकान से लाखो की चोरी हुई थी। दोनो अपराध की प्रकृति एक समान थी। मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने दो चोरो दाउदनगर थाना के तरार निवासी उपेंद्र पासवान और तरारी निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया। दोनो की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया। पौथु थाना क्षेत्र से चोरी गये सामानों में दो पीस डीजे मशीन, 6 पीस स्पीकर, एक पीस एलइडी टीवी, तीन पीस सीसीटीवी कैमरा, एक पीस इंवर्टर एवं एक पीस अल्टीनेटर बरामद किया गया। वही चोरों की निशानदेही पर गोह पुलिस ने गोह स्थित श्री साईं इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग दुकान में छापेमारी कर चोरी का माल बरामद किया। यह सामान रफीगंज में गोह रोड पथ पर स्थित संजय चौधरी के चाहत डीजे साउंड से चोरी हुई थी, जहां 5 सितंबर की रात्रि में अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर जेनरेटर, एम्पलीफायर, बॉक्स, मिक्सचर मशीन सहित लगभग 5 लाख की सम्पति चोरी की थी।इसके बाद से प्रशासन चोरी के उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। अनुसंधान के क्रम में चोर की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव निवासी उपेंद्र पासवान एवं तरारी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई । दोनो को गिरफ्तार कर किया गया। दोनो की निशानदेही पर रफीगंज पुलिस ने गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में श्री साईं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगभग ड़ेढ़ घंटे गहन छापेमारी के बाद 7 पीस एम्पलीफायर, एक पीस मिक्सर मशीन, 5 पीस डीजे स्पीकर, 5 बंडल तार बरामद किया। चोरी के शेष सामानों की बरामदगी को लेकर पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं।
Posted inBihar