कैमूर से बड़ी खबर है कि जिला में विभिन्न क्षेत्रों से किया गया चोरी के 88 मोबाइल एंव दो लेपटॉप को पुलिस ने बरामद कर लौटाया उनके मालिकों को, मोबाइल एंव लेपटॉप पाने के बाद उनके मालिकों ने कैमूर पुलिस को किया धन्यवाद,यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय के पास किया गया, जहाँ एसपी राकेश कुमार,अपने हाथों से मोबाईल एंव लेपटॉप उनके मालिकों को लौटाया, वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कई कारणों से लोगों के मोबाइल गुम होता है जिसको लेकर लोग थाना में और मेरे पास एंव डीआईयू के पास आवेदन लेकर आते थे जिसके बाद पुलिस और डीआईयू के टीम ने लगातार प्रयास करने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से कॉल ट्रेस के जरिये 88 मोबाइल एंव दो लेपटॉप को बरामद किया है, जिसमे एक लेपटॉप अभी हमारे पास है और दूसरा लेपटॉप का अभिभावक यहाँ नहीं हैं आने के बाद उनको भी लैपटॉप दे दिया जाएगा और जो भी मोबाइलें बरामद किया गया है उनके मालिको का नाम पता जाँच कर उनको लौटाया जा रहा है,एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जोभी जरूरी के समान हैं उनके प्रति आप सावधान रहें ताकि इस तरह की कोई भी चोरी की घटना ना हो सके,उसके बाद भी अगर कोई घटना घटता है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर कंप्लेन करें ताकि इस मामले पर पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाई कर सके।
Posted inBihar