प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पिपरिया में आम सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए पिपरिया में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने की संभावना के चलते वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। पिछले दो दिन से अंचल में हो रही वर्षा ने तैयारियों को प्रभावित किया है। सभा स्थल पर कीचड़ हो गई, जिसे मिट्टी, गिट्टी से ढंक कर समतल करने का काम शनिवार दोपहर तक चलता रहा। लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद आमसभा के दौरान लोगों को नमी वाली जगह पर ही बैठना होगा। हालांकि शासन प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ता रविवार तक व्यवस्था ठीक होने की बात कह रहे हैं।