उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व विभाग द्वारा बनाया जा रहा एक हजार साल पुराना मंदिर जुलाई तक तैयार होगा। महाकाल मंदिर परिसर में 37 फीट उंचा मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण के लिए विभाग की आयुक्त निरीक्षण करने भी उज्जैन पहुंची थी। 25 जून 2021 को जमीन में दबे हुए प्राचीन मंदिर का ढांचा दिखाई दिया था। अब महाकालेश्वर मंदिर में खुदाई के दौरान निकले एक हजार साल पुराने मंदिर को दोबारा बनाया जा रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान खुदाई का कार्य शुरू हुआ था।
इस दौरान 25 जून 2021 को जमीन में दबे हुए करीब एक हजार साल पुराने प्राचीन शिव मंदिर का ढांचा दिखाई दिया था। इसके बाद पुरातत्व विभाग के चार सदस्यीय दल ने निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। विशेषज्ञ की देखरेख में खुदाई कार्य कर करीब एक हजार साल पुराने मंदिर के पुरा अवशेषों के वर्गीकरण का काम हो चुका है। संभावना है कि जुलाई में श्रावण शुरू होने तक 37 फीट उंचा मंदिर बनकर तैयार होगा।