ग्राम पंचायत जमकुण्ड़ा का ऐतिहासिक सरोवर पवित्र आस्था के कारण प्रसिद्ध है..इस सरोवर मे जमकुण्ड़ा ग्राम के ही नही बल्कि नजरपुर, पालाचौरई क्षेत्र की भी गणेश प्रतिमाऐ बड़े उल्लास एवं जनसमुदाय के साथ प्रतिवर्ष मुर्ति विसर्जन किया जाता है। किन्तु इस वर्ष ग्राम पंचायत जमकुंडा की सजगता ने इस ऐतिहासिक सरोवर पर साफ सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र टेंट पंडाल के साथ साथ प्रकाश व्यवस्था का भी इंतजाम किया है एवं पूजन सामग्री तालाब मे विसर्जित न करवाते हुए अलग से रखने का इंतजाम किया गया है। तालाब मे स्वक्षता की जागरूकता हेतु बैनर फ्लेक्स भी लगाए गये है। पुलिस चौकी प्रभारी महोदया द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम एवं सुरक्षा कि कमान स्वयं संभालकर मौके पर अस्थाई चौकी बनाये हुये मौजूद है, जिससे सुरक्षित विसर्जन हो सके। इसकी सम्पूर्ण क्षेत्र मे प्रशंसा हो रही है। वही व्यवस्था बनाने वाले सहयोगी ग्राम पंचायत जमकुंडा के जनप्रतिनिधी कर्मचारी एवं युवाओं की अहम भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh