इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलान और गुना समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर संभाग में पानी गिरा है।
सागर, उज्जैन में अधिक बारिश हुई और दतिया जिले में तीव्र गर्म रात रही। मंदसौर, रतलाम, दमोह, नीमच, सागर, सीधी, छिंदवाडा, उज्जैन में धूल भरी आंधी चली। बालाघाट, मंदसौर, रतलाम, सागर, बेतुल, दमोह, हरदा, उज्जैन, खंडवा, खरगोन में बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं भी चली। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.8 पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5°C सागर में दर्ज किया गया।