प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर बात की है. अमेरिकी मैग्जीन न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दोनों देशों को तत्काल सीमा विवाद सुलझा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी सीमाओं पर चल रही स्थिति को हमें तुरंत सुलझाने की जरूरत है, ताकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा में मुश्किल स्थिति को पीछे छोड़ा जा सके। पीएम मोदी ने कहा कि स्थायी और शांतिपूर्ण रिश्ते न सिर्फ दोनों मुल्कों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए जरूरी है.