खेतिया शहर के युवा अनिल काशीनाथ पंवार अपने खेती कार्य से खेत में थे तब उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया जिसके चलते वे अपने साथियों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंचे जहां प्रारंभिक इलाज के साथ उन्हें पानसेमल भेज दिया गया पानसेमल में कुछ देर इलाज के बाद उन्हें बाहर ले जाने के लिए बताया गया जिसके चलते खेतीया आते-आते उसकी मृत्यु हो गई। इलाज में लापरवाही सर्पदंश से हुई मौत के बाद शहर की सारी भीड़ अस्पताल में जमा होगी नागरिकों का आक्रोश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया के चिकित्सा अधिकारियों को लेकर काफी रहा। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी अनुविभागीय अधिकारी अंशु जावला जी जिला कलेक्टर बडवानी शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया,अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंचे जहां खड़ी भीड़ ने अधिकारियों को भी घेर लिया जनता काफी आक्रोश में थी इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष यह बात आई कि अस्पताल में सर्पदंश से इलाज के इंजेक्शन उपलब्ध होने के बाद में भी अनिल को नहीं लगाए गए इसके बाद भीड़ काफी आक्रोशित हो गई सभी ने एकत्र होकर अनिल के साथ हुए अन्याय को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया वह मांग की कि जिन्होंने भी गलत काम किया उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू से ही अवस्था व लापरवाही का केंद्र बना है जिसको लेकर पहले भी समाचार कई बार दिए जा चुके हैं आज जनता के आक्रोश के बाद प्रशासन को अस्पताल के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश देने पड़े नागरिकों के ज्ञापन के बाद तहसीलदार राकेश सस्तिया ने कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया किंतु समाचार लिखे जाने तक भीड़ अस्पताल में जमा है वही सब की एक ही मांगे की जिन्होंने यह कार्य किया है उन्हें तत्काल निलंबित करते हुए एफ आई आर की जाए साथ ही खेतिया चिकित्सालय का स्टाफ तत्काल बदला जाए.
Posted inMadhya Pradesh