हर चुनाव के दौरान विविध पृष्ठभूमि के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होते हैं. इनमें कुछ सेलिब्रेटी होते हैं तो कुछ एकदम आम लोग. चुनावी रंग भी दिलचस्प होते हैं, सनसनीखेज़ प्रचार, मंचों से भड़काऊ भाषण, रंगारंग रैलियां, पोस्टर, बैनर, झंडे, रोड शो ये सब मिलकर चुनाव का रोमांच बढ़ाते हैं. हर उम्मीदवार चुनाव जीतने के इरादे से ही मैदान में होता है. तमिलनाडु के सेलम ज़िले के मेट्टूर से आने वाले के. पद्मराजन के लिए किसी चुनाव में लक्ष्य ‘हार’ ही रहा है. चौंकिए नहीं, ये हक़ीक़त है.उन्होंने साल 1988 से अब तक चुनाव लड़े हैं, उनके नाम भारत में सर्वाधिक चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड भी है.
Posted inNational