रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे यूक्रेन के लिए अमेरिका खतरनाक हॉक फेज-3 मिसाइल देने जा रहा है. इसका पूरा नाम है MIM-23 HAWK. यह सतह से हवा में मार करने वाली मीडियम रेंज की मिसाइल है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट यूक्रेन को हॉक फेज-3 मिसाइल देने का फैसला लिया है. इस डील की कीमत करीब 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी. इसमें मिसाइल सिस्टम, फायर यूनिट, सपोर्ट इक्विपमेंट, ट्रेनिंग आदि सब शामिल है. यह मिसाइल अपने टारगेट का पीछा राडार-होमिंग गाइडेंस सिस्टम के जरिए करती है. यह अधिकतम 3334 km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ बढ़ती है. इसका इस्तेमाल चाड-लीबिया युद्ध, ईरान-इराक युद्ध, खाड़ी युद्ध, लीबिया-तुर्की युद्ध में भी हो चुका है \
Posted inInternational National