ब्रह्मांड को बनाने वाले सबसे सूक्ष्म यानी छोटे कण यानी हिग्स बोसोन (Higs boson) की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता साइंटिस्ट पीटर हिग्स नहीं रहे. लेकिन हिग्स बोसोन जिंदा है. इसे गॉड पार्टिकल (God Particle) भी कहते हैं. क्या है ये गॉड पार्टिकल ? क्या सच में ये भगवान का कण है, जिससे ब्रह्मांड का निर्माण किया है. यह एटम से भी छोटा कण है, जो बहुत जल्दी खत्म होता है . यह बेहद असंतुलित होता है.इसमें कोई इलेक्ट्रिक चार्ज नहीं होता और न ही यह घूमता है. यह हिग्स फील्ड में पाया जाता है.