प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भारतीय ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है. ये वो लोग है, जो ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके फॉलोअर्स की अच्छी-खासी संख्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की है. इन लोगों से मिलकर PM मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और दूसरे विषयों पर चर्चा की है. इस मुलाकात का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है. 13 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी और इन गेमर्स के बीच हुई चर्चा का पूरा वीडियो रिलीज किया जाएगा. आइए जानते हैं इन गेमर्स के बारे में. अनिमेश अग्रवाल अनिमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘हमने PM नरेंद्र मोदी से ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बारे में चर्चा की है. उनका विजन इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रख देगा. जल्द ही इसका एक डिटेल वीडियो सामने आएगा.’ नमन माथुर नमन माथुर ने भी PM से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 53 लाख है. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 70 लाख है. इंस्टाग्राम पर अब तक उन्होंने 940 पोस्ट किए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर नमन 1002 लोगों को फॉलो करते हैं. मिथिलेश पाटणकर मिथिलेश सोशल मीडिया पर mythpat नाम से हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख है. वो इस प्लेटफॉर्म पर 371 लोगों को फॉलो करते हैं. पायल धारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में पायल एक मात्र महिला हैं. उन्होंने इस बात पर आभार प्रकट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. अंशु बिष्ट अंशु ने भी इंस्टाग्राम पर PM मोदी से मुलाकात के बाद पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख है. उन्होंने सिर्फ 299 पोस्ट किए हैं. गणेश गंगाधर गणेश ने भी सोशल मीडिया पर PM मोदी से मुलाकात के बाद पोस्ट किया है. तीर्थ मेहता इस लिस्ट में आखिरी नाम तीर्थ मेहता का है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करना बहुत ही उत्साह वाला क्षण रहा है.