चितरपुर ईदगाह में अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज,अमन,चैन और भाईचारगी की मांगी गई दुआ वीओ-पवित्र रमजान माह के सम्पूर्ण होने के बाद चितरपुर के ईदगाह मैदान में हजारों मुस्लिम धर्मालंबियों ने पूरी अकीदत के साथ ईद का नमाज अता किया।इसके उपरांत सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिया।मौके पर चितरपुर जामा मस्जिद के इमाम ने बताया की यह मुक़दस महीने की अलग ही तासीर है जिसमे सभी मालिक की बंदगी करते हैं।उन्होंने बताया की ईद का त्योहार हमें शांति,भाईचारगी और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है।साथ ही कहा की अमीरी और गरीबी का भेद मिटाकर सभी लोग एक अल्लाह एक प्रभु की भक्ति करें
Posted inJharkhand
रामगढ़ – चितरपुर ईदगाह में अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज अमन चैन और भाईचारगी की मांगी गई दुआ
