क्या हेलमेट नहीं पहनने का चालान एक लाख रुपये हो सकता है। नहीं न मगर, नवगछिया पुलिस ने काट दिया है और अब जिस व्यक्ति का चालान कटा है, वह तपती धूप में डीटीओ व ट्रैफिक कार्यालय का चक्कर काट रहा है। भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था एडवांस क्या हुई इसके कारनामें भी एडवांस हो गए। इससे वाहन चालको की परेशानी बढ़ गई। दरअसल जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों का चालान ऑनलाइन हो रहा है। लगभग सभी चेक पोस्ट पर डिजिटल मशीन से भी चालान काटा जा रहा है।
ताजा मामला भागलपुर जिले के नवगछिया के कदवा चेक पोस्ट का देखने को मिला है। जहां एक बाइक सवार युवक का हेलमेट के लिए एक लाख रुपये का चालान काट दिया गया है। जब इसको लेकर पीड़ित युवक रजाबुल से बात की गई तो उसने बताया कि मेरा घर मधेपुरा जिला के चौसा में पड़ता है। वहां से मैं आवश्यक कार्य से नवगछिया जा रहा था। तभी कदवा चेक पोस्ट के समीप वाहन की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान उन्होंने बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने का चालान काट दिया।