वैसे तो इस बात के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे कि दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत आने वाले हैं और पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. लेकिन अब खुद एलन मस्क ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वे भारत पहुंच रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि वे पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. असल में इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. इस दौरान एलन मस्क अपनी मेगा निवेश योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात का समय और तारीख नहीं बताया है।
असल में जानकारी के मुताबिक इस दौरान मस्क भारत में टेस्ला की निवेश योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं. यात्रा के दौरान मस्क के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी भी आ सकते हैं. पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। इसके भी कयास हैं कि इस दौरान मस्क देश में संभावित 2-3 बिलियन डॉलर के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के बारे में घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले मस्क ने कहा था कि भारत में टेस्ला का प्रवेश एक प्राकृतिक प्रगति होगी।