केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चुनावी रणनीतिकार अमित शाह का लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह पहला बिहार दौरा है। शाह के निशाने पर लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे, क्योंकि सामने की कमान उन्होंने संभाल रखी है। गृह मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को हर हाल में जेल जाना होगा। इन लोगों ने देश का पैसा लूटा है। गरीबों को लूटा है। इसलिए इन्हें जनता माफ नहीं करेगी। पाई-पाई रुपये चुकाने होंगे। किसी भी हाल में मोदी सरकार नहीं छोड़ेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप लोगों से अपील है कि गया में जीतन राम मांझी और औरंगाबाद में सुशील सिंह को जिताकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं।
जय श्री राम और भारत माता की जय के साथ ही उन्होंने अपना भाषण समाप्त कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के विकास योजनाओं को गिनाया। साथ ही कहा कि औरंगाबाद और गया से मोदी सरकार नक्सल के खिलाफ अभियान दिलाया। गृह मंत्री अमित शाह जैसे ही मंच पर पहुंचे, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।