इन्दौर शहर में अनोखी दुकान लगी है। बता दे की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार की जा रही वृद्धि में शामिल गौ माता के पोषण में जरूरी सामग्री पर जीएसटी लगाने व दुध के दाम में बेइंतहा भाव बढाने का विरोध आज शहर के व्यस्ततम चौराहे पर ऐडव्होकेट व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमोद कुमार द्विवेदी व साथियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वही इस अनोखे प्रदर्शन से जनता को संदेश दिया गया कि सिर्फ आटे दाल ही नहीं दुध के भाव भी सिर चढकर बोल रहे हैं,, घोर मंहगाई में आम आदमी को अपना घर चलाना भी एक युद्ध के समान हो गया है,, अंग्रेज सरकार भी जो ना कर सकी वो केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है, वही प्रमोद कुमार द्विवेदी अधिवक्ता एवं सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि 1 रु व 2 रूपया आज दुध वितरण में जो लिया गया वो जीएसटी का लिया गया है सांची का दुध इसलिए बांटा गया कि हायकोर्ट ने मेरी याचिका में कहा था कि सरकारी दुध मतलब सांची का दुध अमृत के समान है माँ के दुध के समान है परंतु हर महीने इसकी जांच होनी चाहिए इसके हर उत्पादन की जांच होनी चाहिए सरकार वो भी नहीं कर रही हैं इन्दौर में प्रतिदिन तेरह लाख लीटर दुध की खपत होती हैं 10 से लेकर 30% तक पानी बेचा जा रहा है दुध के दाम तो बढ रहे है किंतु गुणवत्ता वही कि वही हैं आखिर में जनता का शोषण क्यो हो रहा है।
Posted inMadhya Pradesh