
लोकसभा सभा चुनाव में कुछ दिन ही बाकी हैं। सभी सियासी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस बीच, तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान ‘कैश’ बांटने का मामला सामने आया है। दरअसल, तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। उससे पहले राज्य में मदुरै जिला की विरुधुनगर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मदीवार मनिकम टैगोर पर चुनाव-प्रचार के दौरान जनता के बीच ‘कैश’ बांटने का आरोप लगा है।