आतंकी घटना पर बालाकोट और उरी जैसा जवाब’, जयशंकर ने सीमापार आतंकवाद पर की खुलकर बात एंकर – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बीकानेर में आतंकवाद के विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि आतंकवादी घटना पर आज के भारत का जवाब बालाकोट और उरी का है। विदेश मंत्री ने क्या कुछ कहा? विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सीमावर्ती जिला होने की वजह से यहां पर सुरक्षा का मुद्दा हर नागरिक के मन में है। पहले भारत सीमापार से आतंकवाद को सहन करता था, वो जमाना अब खत्म हो गया।
26/11 को मुंबई में जो हुआ, पीएम मोदी के राज में देश में कभी नहीं हुआ… उन्होंने कहा, किसी भी आतंकवादी हमले पर हमारा जवाब बालाकोट और उरी का रहा है। यह खाली एक सीमा पर नहीं है। उत्तरी सीमा पर अगर पड़ोसी फौज कोई दबाव देने की कोशिश करता है, तो हमारी फोर्स उसका सामना कर रही है।