आयुष फाउंडेशन धनबाद का मतदान जागरुकता अभियान आज आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सरायढेला स्तिथ अपने ऑफिस में मतदान जागरुकता अभियान किया ।मुख्य अतिथि झारखंड की चुनाव आइकन स्वेता किन्नर जी थी ।आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा संचालित सूई धागा सिलाई प्रशिक्षण की करीब 35 स्टूडेंट्स सह संस्था के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे ।करीब 50 लोग थे । कार्यक्रम की शुरुआत श्वेता जी को अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया गया ।बहुत सारे लोग वो भी थे जो पहली बार वोट करेंगे । ई वी एम मशीन के मॉडल द्वारा वोट कैसे दे,इसकी विस्तृत जानकारी दी गई ।स्वेता जी ने कहा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम अपने पसंद और सही प्रत्याशी को चुन सकें ।अपने साथ जो वोट करने से कतराते है उनको भी वोट देने की लिए जागरूक करें । सभी स्टूडेंट्स ने स्वेता जी से आशीर्वाद लिया और वादा किया सभी वोट देंगी साथ और लोगो को भी जागरूक करेंगी। सचिव अर्पिता अग्रवाल,अध्यक्ष प्रीति चौधरी, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, संजोजिका रूबी मंडल , लोपा मुद्रा, शामली ,गीता ,नीलम ,उमा आदि मौजूद थे।।
Posted inJharkhand
धनबाद – आयुष फाउंडेशन धनबाद का मतदान जागरुकता अभियान
