देवीपुर बाजार में नवनिर्मित राधा कृष्ण शिव पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का निकल गई वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में महिला एवं युवाओं ने भाग लिया कलश यात्रा देवीपुर बाजार राधा कृष्ण मंदिर से कलोहरिया होते हुए कोकाराजोरिया पहुंची वहीं पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ जल को घड़ा में भर गया इसके बाद पुणे कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची वहीं कलश यात्रा में दर्जनों बैंड पार्टी ढोल बाजे के साथ-साथ जय श्री राम का नारा ऐसा लग रहा था 1150 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा के दौरान चौक-चौराहों समेत पूरे रास्ते में हर-हर महादेव व जय श्रीराम का जयघोष लोग करते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा के साथ ही लक्ष्मी नारायण यज्ञ का शुभारंभ हो गया. कलश यात्रा में केंदुआ, देवीपुर, राजपुरा, कोल्हड़िया, मनियारपुर, झूमरबाद समेत दर्जनों गांवों की कन्याएं व महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा में देवघर विधायक नारायण दास भी शामिल हुए.
Posted inJharkhand