ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स पर इटली में मुकदमा दायर किया गया है। इटली की कंपनी ‘आर्टिस्टी 7607’, जो हजारों स्थानीय कलाकारों का प्रतिनिधित्व करती है, उसने नेटफ्लिक्स पर स्थानीय अदालत में केस किया है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि वे अपने कलाकारों के लिए पर्याप्त मुआवजे को लेकर रोम की अदालत में नेटफ्लिक्स पर मुकदमा कर रही है। इस मामले को लेकर ‘आर्टिस्टी 7607’ कंपनी ने कहा, ‘यूरोपीय और राष्ट्रीय कानून के अनुसार, कलाकारों के लिए भुगतान और मुआवजा निर्धारित करने के लिए हमें लगातार निराशा हाथ लग रही है। आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए आठ साल से बातचीत के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। अब ‘आर्टिस्टी 7607’ को मजबूर होकर कानून का पालन कराने के लिए अदालत में याचिका दायर करनी पड़ रही है’।