अरिजीत सिंह को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी है और इस वक्त उनका एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में उम्र में उनसे बड़े रैपर और सिंगर बादशाह उनके पैर छूते दिख रहे हैं और जैसे ही उन्होंने ऐसा किया सामने मौजूद भीड़ खुशी के मारे चीख उठी। दरअसल दोनों बैंकॉक में आयोजित किसी लाइव म्यूजिक शो पर पहुंचे। जहां अरिजीत अपना परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। इसके बाद स्टेज पर एंट्री होती है बादशाह की। इस वीडियो में अरिजीत गाना गाते दिख रहे हैं और अचानक ऐसा लगता है कि वो दाएं-बाएं किसी को तलाश रहे हैं। दरअसल वो इंतजार कर रहे होते हैं बादशाह की एंट्री का और तभी अचानक स्टेज के पीछे से वो दौड़ते हुए एंट्री करते हैं। इस झलक को देखकर ऐसा लग रहा है कि बादशाह अपनी एंट्री मारने में शायद कुछ सेकंड लेट हो गए हैं। हालांकि, अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद वहां का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। बादशाह खुद से उम्र में करीब 2 साल छोटे अरिजीत के झट से पैर छू लेते हैं। अरिजीत ने जैसे ही दर्शकों के सामने बादशाह का परिचय कराया उत्साहित भीड़ जोर से चीखते हुए उनका स्वागत करती दिखी। बादशाह ने अपनी परफार्मेंस से पहले अरिजीत के प्रति सम्मान दिखाया और उनके पैर छू लिए। अब लोग बादशाह की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह उनसे बड़े हैं लेकिन उन्होंने अरिजीत के लिए जो सम्मान दिखाया वह तारीफ के ही काबिल है।
Posted inNational
बैंकॉक – बादशाह ने स्टेज पर छू लिए अरिजीत सिंह के पैर वीडियो देखकर बोले लोग – यही तो सिंगर ने…
