उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को नजर आया। कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार जताया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 13 को प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ कर ज्यादातर क्षेत्र में बारिश, आंधी का असर दिख सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, छिटपुट बारिश और तेज हवा का असर ये रहा कि पारे में मामूली ही बदलाव हुआ है।
वाराणसी, झांसी, प्रयागराज में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 11 व 12 अप्रैल को भी ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं। जबकि 13 अप्रैल को पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जरी किया गया है। पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश-बिजली का असर दिख सकता है।