जीआरपी ने किया चोरी के मामले का खुलासा
अपराधियों को पकड़ कर 9 लाख के जेवर किए बरामद

इटारसी
राकेश नायक की रिपोर्ट

जीआरपी ने किया चोरी के मामले का खुलासा
अपराधियों को पकड़ कर 9 लाख के जेवर किए बरामद

आज जीआरपी इटारसी के थाना प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी के जिस मामले का खुलासा किया है वह चौका देने वाला है। बता दे की चोर सुहागपुर क्षेत्र के रहने वाले है। उनमें से एक चोर जिला बदर का कानून तोड़कर अपराध करता रहा। वही माखन नगर बाबई के सोने चांदी के दोनों व्यापारी अनिल डेरिया ओर सुमित डेरिया उन चोरो को अच्छी तरह जानते थे। उन्होंने उनसे चोरी का माल खरीदा। बताते चले की वो इस समय जीआरपी की हवालात में बंद है और उन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। वही रेल पुलिस अधीक्षक ने बहुत कठोरता से यह निर्णय लिया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के तहत सोने चांदी का सामान खरीदने वालों पर भी अपराध बनना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। और थाना प्रभारी जीआरपी ने वैसा ही किया। बता दे की करीम नामक अपराधी पर लगभग 37 प्रकरण पंजीबद्ध है।यह गोवंश का भी तस्कर है। विभिन्न चोरियों में और अपराधों में लिप्त है और इसके साथी मेहरबान सिंह पिता हरि राम पर भी 4 अपराध दर्ज है। साथ ही रेल पुलिस अधीक्षक ने यह बताया की चोरी का सामान खरीदने वाले भी अब जेलों में ही जाएंगे। जबसे माखन नगर जीआरपी की टीम पूछताछ के लिए गई थी तब से क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बन गया था लोगों में कौतूहल का विषय था की कौन है वह आभूषण के व्यापारी जिन्होंने चोरी का सामान खरीदा है आज उस पर से भी पर्दा हट गया है जीआरपी थाना प्रभारी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का पदार्पण किया उल्लेखनीय है इस पूरे मामले की जानकारी भोपाल तक के वरिष्ठ अधिकारी आईजी एसपी तक को थी।वही मामले को मीडिया को भी ठीक प्रकार से नहीं बताया जा रहा था मगर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई की उक्त कार्रवाई में जीआरपी निरीक्षक बीडी टांडिया आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र कुमार सहित पूरी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा। एसडीओपी सुहागपुर चौधरी मदन मोहन समर ने बताया की पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है आम जनता से उनका निरंतर संवाद कायम रहता है अपराध और अपराधियों में हड़कंप की स्थिति पुलिस की कार्रवाई से व्याप्त है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *