ICIC बैंक शाखा छावनी पर लगा ग़भीर आरोप
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

बहराइच
सरफ़राज़ आलम की रिपोर्ट

ICIC बैंक शाखा छावनी पर लगा ग़भीर आरोप
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र स्थित ICIC छावनी ब्रांच पर गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता कहकशा का कहना है कि उसने बैंक से जेवर गिरवी रखकर ₹42,200 का लोन लिया था। वही जिस दिन लोन की रकम अदा करने का दिन था वह वहां पहुंची तो बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया की ब्याज की रकम ₹2000 कम है आप उस दिन बाद बैंक का लोन व ब्याज दर अदा कर दीजिएगा तब तक आपका ज़ेवर हमारे पास महफूज रखा हुआ है। वही मैनेजर द्वारा बताए वक्त पर जब पीड़ित लोन व ब्याज का पूरा रुपया लेकर पहुंची तो मैनेजर द्वारा पीड़ित को बताया गया कि उसका ज़ेवर बेच दिया गया है. बिना किसी जानकारी के बिना किसी नोटिस दिए बैंक मैनेजर द्वारा पीड़ित का जेवर बेच दिया गया जिसको लेकर उसने जिलाधिकारी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद पीड़ित को न्याय मिल पाता है यां न्याय का आश्वासन सिर्फ एक जुमला बनकर रह जाता है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *