जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के हथगोडिया मैं एक फुसनुमा झोपड़ी में रहने वाली एक नेत्रहीन से लाचार लड़की एवं दो महिलाएं पिछले चार दिनों से भूखे तड़प रही थी, किसी व्यक्ति को आभास हुआ कि अब लगता है इस झोपड़ी में कुछ गड़बड़ हुआ, उक्त व्यक्ति ने सोनो प्रखंड के समाजसेवी लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं लाइफ केयर वृद्धाआश्रम के संचालक डॉ एम एस परवाज को फोन लगाया एवं उक्त जगह पर जल्द आने का आग्रह किया आप जल्द आवे नहीं तो लाचार बेबस की जिंदगी फोकट में चली जाएगी, समय नहीं गवाते हुए अपने कर्मचारी को लेकर उक्त स्थान पर जाकर मोइना किया एवं उन लाचार महिलाओं को अपने साथ लाइफ केयर वृद्धा आश्रम सितेश्वरी लाया एवं इलाज सलाइन कर उन दो महिलाओं को वृद्धाश्रम में रहने को जगह दिया, उक्त महिला कई बीमारी से जूझ रही है,
बताते जिले की सभी गरीब बीपीएल राशन कार्ड धारी को 2013 को लागू हुई अनाज वितरण गरीबों तक पहुंचे, 5 किलों अनाज गरीब जरूरतमंद कार्ड धारी तक पहुंचे पहुंच भी रही है, परंतु यह वीडियो देखकर आश्चर्य हुआ, क्या उस गांव में समाज नहीं है क्या, क्या उस गांव में मुखिया नही है डीलर नही है क्या, क्या जिला में खाद्यान्न आपूर्ति पदाधिकारी कुछ नही देख पा रहे हैं, क्या स्थानीय विधायक मंत्री सांसद सिर्फ 5 किलों अनाज पर ही वोट मांगते मांगेंगे, यह घटना देखकर सभी पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड प्रतिनिधि अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी विधायक सांसद सिर्फ वोट नहीं मांगे गरीब आम जनता जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें, जमीन पर योजना दिखे, जनता को सिर्फ भाषणों में न उलझाएं, जनता सब जानती है